लखनऊ, नवम्बर 12 -- कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से ऑटो में बैठकर लाइब्रेरी जा रही छात्रा से चलते वाहन में चालक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर कुछ राहगीरों ने ऑटो को रोका। छात्रा के ऑटो से उतरते ही चालक वाहन सहित भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती पढ़ाई करती है। सोमवार को छात्रा अवध चौराहा स्थित लाइब्रेरी जाने के लिए कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के नीचे ऑटो पर सवार हुई थी। आरोप है कि ऑटो चालक ने गाड़ी चलाते हुए रास्ते में उसके संग छेड़खानी शुरू कर दीं। पीड़िता ने ऑटो रोकने के लिए कहा, तो चालक गालियां देते हुए धमकाने लगा। छात्रा ने खुद को बचाने के लिए शोर बचाया। शोर सुनकर कुछ राहगीरों ने वीआईपी रोड तक ऑटो का पीछा ...