लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता शहर में ई-रिक्शा ड्राइवर और ऑटो ड्राइवर छेड़छाड़ और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सोमवार को गुड़ंबा में ड्राइवर और उसके साथियों की छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा चलते हुए ई-रिक्शे से कूद गई थी। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने ड्राइवरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। बुधवार रात शहर के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चेकिंग अभियान चला कर कई वाहनों का चालान किया। दो घंटे तक चला अभियान, ड्राइवर से हुई पूछताछ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर बुधवार रात 12 से 2 बजे तक अभियान चलाया गया। हजरतगंज के अटल चौराहा, 1090 चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, चारबाग चौराहा, चौक, ठाकुरगंज चौराहा, बर्लिंगटन, पॉलीटेक्निक चौराहा, सरोजनीनगर समेत प्रमुख चौराहा पर चेकिंग की गई। एस...