कोडरमा, अप्रैल 29 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कानिकेंद जंगल के समीप उक्त मार्ग से गुजर रही एक हाइवा में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगा। चालक ने जोखिम उठाते हुए केबिन में रखे कुछ जरूरी सामान को बाहर निकाला और पास पड़े रेत से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे तेज होती गयी। घटना के बाद अफरा तफरी का महौल हो गया। सड़क के दोनों तरफ गाड़िया रुक गयी व लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी। घटना की सूचना नवलशाही थाना को मिलने के बाद वे भी घटनास्थल पर पहुंचे व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। लगभग पौने घंटे के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची व हाइवा में लगे आग पर काबू पाया। हाइवा चालक चंदन ने बताया कि उक्त हाइवा डेहरी ऑनसोन निवासी अरुण सिंह का है, जिसे लेकर वे देवघर जा रहा ...