निज प्रतिनिधि, अगस्त 28 -- बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार सुबह स्कूल बस के अंदर छेद से गिरकर नर्सरी के एक छात्र की मौत हो गई। घटना सदर प्रखंड के सिकरिया थाना अंतर्गत सिकरिया मिल्की मोड़ के पास हुई। 5 साल के मासूम बच्चे की मौत होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने स्कूल बस में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खस्ताहाल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने और मृत मासूम के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। लगभग दो घंटे तक सड़क जाम से घटनास्थल पर अफरा तफरी की स्थिति रही। सूचना मिलने पर सिकरिया थानाध्यक्ष शशिकांत झा और अन्य थानों से पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को विधि-सम्मत कार्रवाई करने का भरोसा देकर सड़क जाम खत्म करवाया गया।...