हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- हमीरपुर। सड़क पर अचानक कुत्ते के आने से स्कूटी से गिरकर महोबा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसा महोबा और चरखारी के बीच हुआ। जनपद महोबा के श्याम पैलेस के पीछे सुभाष नगर मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय अक्षत प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह मंगलवार को अपने महोबा निवासी साथी अन्वेष के साथ अपने दादा के घर खरेला आया हुआ था। वहां से दोनों लोग स्कूटी से वापस जा रहे थे। जैसे ही यह लोग चरखारी-महोबा के पास मदरान देवी मंदिर के पास पहुंचे तभी बीच रास्ते से अचानक कुत्ता निकल पड़ा। जिस पर स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठा अक्षत व स्कूटी चला रहा उसका साथी अन्वेष गिरकर घायल हो गए। अक्षत के सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोटें आने के कारण उसे महोबा अस्पताल ले जाा गया। जहां से उसे ...