नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चलती स्कूटी में आग लग गई। चालक ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में स्कूटी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक बहलोलपुर में रहने वाला स्वामी किंकर पंजा मंगलवार दोपहर दिल्ली गया था। वह पूर्वी दिल्ली के कृष्ण विहार से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। अचानक सेक्टर-62 क्षेत्र में खोड़ा कॉलोनी के निकट स्कूटी के इंजन से धुआं निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक आग की लपटें उठने लगीं। युवक ने स्कूटी की गति को धीमा किया और वह चलती स्कूटी से कूद गया। इसके चलते उसे मामूली चोट आई और स्कूटी सड़क किनारे दीवार से टकराकर गिर गई। स्कूटी से आग की लपटें उठते देखकर सड़क पर जा रहे वाहन भी रुक गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर 10 मिनट में क...