पीलीभीत, अगस्त 19 -- बीसलपुर/दियोरियाकलां। रामलीला मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई। स्कूटी पर सवार मां बेटे ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि भगवान का शुक्र रहा कि बड़ा हादसा टल गया। दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माधवपुर निवासी बापू कुमार का पुत्र अभय कुमार बीसलपुर नगर के एसआरएम इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ता है। छात्र की मां सरिता देवी सोमवार को प्रातः सात बजे स्कूटी से अपने पुत्र को विद्यालय छोड़ने आ रही थी। भसूड़ा पुलिया के पास अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा और पलक झपकते ही आग की लपटें भड़क उठीं। हालात समझते ही मां -बेटे ने स्कूटी छोड़कर कूदने में ही अपनी भलाई समझी। कुछ ही मिनटों में स्कूटी आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना पाकर फायर विभाग की टीम भी मौके प...