लखनऊ, मई 19 -- बीकेटी के हरदौरपुर निवासी मनोज कुमार सिंह रविवार रात 12 बजे स्कार्पियो से पॉलीटेक्निक चौराहा होकर गुजर रहे थे। तभी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही लपट निकलने लगी। उन्होंने आनन-फानन में गाड़ी सड़क किनारे की और कूद गए। सूचना पर एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघ्न एक दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। तब तक गाड़ी काफी हद तक जल चुकी थी। एफएसओ के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगने की बात सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...