किशनगंज, मई 12 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। रविवार को बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ पर चन्दर गांव के पास सड़क पर जा रही स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। आग की लपटों को देखकर वाहन पर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी। जानकारी के अनुसार उक्त घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई है। स्कार्पियो में लगी आग की लपटें इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ पर लगभग आधा घंटा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...