मुंगेर, फरवरी 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि हावड़ा से जमालपुर आई सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से जमालपुर आ रहा एक रेलकर्मी का पुत्र सह मैट्रिक परीक्षार्थी रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है। परीक्षा न तो परीक्षा केंद्र पहुंचा है और न ही अपने रिश्तेदार के यहां ही मिला है। परीक्षार्थी के साथ उसका बड़ा भाई भी आ रहा था। पीड़ित भाई ने अपने छोटे भाई की अपहरण की आशंका सहित किसी तरह की हादसे का शिकार होन की संभावना जतायी है। उसने एक आवेदन जमालपुर थाना पुलिा को दी है। ताकि समय रहते भाई का अता-पता लगाया जा सके। जमालपुर रेल पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और आवेदन को संबंधित थाना भागलपुर रेल थाना स्थानांतरित कर दिया है। गायब परीक्षार्थी मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र बनारसी बासा निवासी सह रेलकर्मी प्रमोद पासवान का पुत्र प्रियांशु कुमार (17 वर्ष) है। वर्त...