हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। शहर के सांडी रोड पर गुरुवार शाम चलती सीएनजी कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते कार से धुआं और लपटें उठने लगीं। फर्रुखाबाद के कार सवार दो लोग किसी तरह बाहर निकलकर बाल-बाल बच गए। मोहल्ले के पुरुषों और महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। फर्रुखाबाद जनपद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के मशीनी चौराहा निवासी श्रवण कुमार दीक्षित प्रिंटिंग प्रेस का कार्य करते हैं। गुरुवार को वह अपने पुत्र ओम दीक्षित के साथ नए साल पर एलआईसी एजेंटों को स्टेशनरी वितरित करने के लिए हरदोई आ रहे थे। वह अपने रिश्तेदार शुगर मिल कॉलोनी निवासी तरुण त्रिपाठी के यहां जा रहे थे। शाम करीब 4:43 बजे कोतवाली शहर क्षेत्र के सांडी रोड स्थित बावन चुंगी के पास अचानक चलती कार से ...