बोकारो, जुलाई 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरजुवा पंचायत के अरजुवा- कोडरमा ग्रामीण पथ पर एक महिला ने चलती वाहन कूद गई जिसके कारण सड़क पर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। दो घंटे के बाद 6 बजे शाम में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार लेकर आए जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना शनिवार की शाम चार बजे की बताई जाती है। कैसे हुई घटना: बताया जाता है कि प्रखंड के अरजुवा पंचायत के अरजुवा गांव निवासी उमेश करमाली अपनी पत्नी अनिता देवी (46 वर्ष) के साथ एक सवारी वाहन में बैठकर कोडरमा गांव स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने कोडरमा गांव जा रहे थे कि बीच रास्ते में अनिता देवी ने चलती वाहन से छलांग लगा दी जिसके कारण सड़क पर गिरने की वजह से उसके सिर में गंभी...