मऊ, अगस्त 31 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ-बलिया सीमा पर गुलौरी ग्राम पंचायत के पास रविवार अलसुबह अचानक चलती रोडवेज बस से बलिया का एक युवक कूद गया। घटना के बाद साथ में जा रहे साले ने तत्काल बस रोकवाया और गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल लेकर जाने की फिराक में था कि घायल युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष ने कहा संभवत: युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और बस में सोकर जगने के तुरंत बाद उसके अचानक कूदने से घटना हुई है। बलिया जनपद के थाना चितबड़ागांव अतर्गत बीबीपुर निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह अपने साले बजरंगी सिंह के साथ मऊ से बलिया जाने वाली रोडवेज बस पर सवार होकर घर जा रहा था। जैसे ही यह बस मऊ-बलिया सीमा पर गुलौरी गांव के पास पहुंची, यहां बस से ...