कोटा, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कोटा में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अजमेर से कोटा जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10:50 बजे, बस ने जैसे कोटा शहर की सीमा में प्रवेश किया, तो कुछ दूर चलते ही चालक को गियर बॉक्स के पास से धुआं उठता दिखाई दिया। चालक ने बिना देर किए बस को सड़क पर रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।हमने मौत को बहुत करीब से देखा बस में करीब 80 यात्री सवार थे। जैसे ही सभी यात्री बाहर निकले, कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। यात्रियों ने बताया कि अगर कुछ पल की भी देरी होती, तो वे जिंदा नहीं बच पाते। बस में सवार एक महिला ने कांपते स्वर में कहा, हमने मौत को बहुत करीब से देखा।फायर फाइटिंग सिस्टम फेल, दमकल भी नहीं पहुंची समय पर चालक ने बताया कि आग बुझाने...