बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदायूं डिपो का अचानक से चैंबर फट गया और धुंआ निकलने लगा। इससे बस में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यात्री बस से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गये। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों के लिए दूसरी बस से बरेली भेजा गया। नवादा से आगे बाईपास पर जय हिंद ढाबा के पास गुरुवार को बरेली जा रही चलती रोडवेज बस में काफी तेज धमाके की आवाज हुई और अचानक से बस से धुंआ उठने लगा। यह देख बस में बैठे यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गयी। चीखपुकार मचने पर चालक ने बस रोक दी। बस रुकते ही कोई यात्री खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकला तो गेट से कूद गया। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और जाम की स्थिति बन गयी, लेकिन ज्यादा देर जाम नहीं रहा। बस रुकते ही वहां स्थानीय लोगों की क...