नवादा, अप्रैल 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार तक नमी के बीच पुरवैया हवा के कारण राहत भरा मौसम रहा लेकिन रविवार को मौसम के तेवर कड़े रहे। शनिवार तक दिखने वाले मंडराते बादल करीब-करीब छंट गए। रविवार की सुबह से ही खिल कर निकली धूप दोपहर तक कड़क हो गयी और लोगों को खूब सताती रही। इतने पर ही राहत नहीं रहने वाली है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार से मौसम के तल्ख होने की पूरी संभावना बन रही है। इसके साथ ही पारा लगातार चढ़ता जाएगा। शनिवार को जहां 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान था, उसमें सीधे ही छह डिग्री तक का उछाल रहा और यह 38.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को एक डिग्री बढ़कर 24.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच ग...