लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। बाल दिवस पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को चलती हुई मेट्रो ट्रेन में दो नन्हे-मुन्ने बच्चों का आधार बनाया गया। वहीं एक बच्ची का आधार अपडेशन किया गया। देश में पहली बार चलती हुई मेट्रो ट्रेन में बच्चों का आधार नामांकन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को बच्चों के आधार में अनिवार्य बॉयोमिट्रिक अपडेट के लिये प्रोत्साहित और जागरूक करना है। बाल दिवस पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से मेट्रो ट्रेन में देश का पहला बाल आधार नामांकन किया गया। आईटी चौराहे से हजरतगंज के बीच मेट्रो में अमित बाजपेयी के 10 माह के बेटे आरव का आधार बना। टैबलेट के माध्यम से मां की गोद में बैठे नन्हे आरव की फोटो खींची गई और पिता ने अपना बॉयोमिट्रिक दिया। इसक...