मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर दोपहर दो बजे बेटी को सीट पर बैठाकर चलती मिथिला एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक महिला असंतुलित होकर पहले प्लेटफार्म पर और फिर ट्रेन के नीचे जा गिरी। इससे उसके दोनों पैर कट गए। ट्रेन को आनन-फानन में रुकवाकर महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, वहां प्राथमिक उपचार देकर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। देर शाम को उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी हो कि करजा थाना के बोरबार निवासी कृष्ण शुक्ल की पत्नी विद्यादेवी (50) अपनी बेटी को हावड़ा जाने के लिए मिथिला एक्सप्रेस पर चढ़ाने आई थी। जेनरल बोगी में बेटी को सीट पर बैठाने के लिए वह भी बोगी में चढ़ गई थी। दोपहर 02.52 बजे ट्रेन चल पड़ी। बोगी में भीड़ के कारण विद्या किसी तरह गेट तक पहुंची। वह ट्रेन से कूदने का प्रयास करने लगी...