बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- चलती मालगाड़ी के आगे कूद युवक ने दे दी जान पटेल चौक और हसनगंज रेलवे गुमटी के बीच हुआ हादसा सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद शव की पहचान फोटो 28 शेखपुरा 01 - घटनास्थल के समीप लोगों की जुटी भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल - गया रेलखंड पर एक युवक को चलती मालगाड़ी के आगे कूदते देखकर लोगों के बीच कोहराम मच गया। आत्महत्या करने की यह घटना शहर के पटेल चौक रेलवे फाटक और हसनगंज रेलवे फाटक के बीच में गुरुवार की सुबह में हुई। रेल के इंजन से टकराने के कारण युवक का शरीर क्षत विक्षत हो गया है और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परिजन ने शव की पहचान की। सूचना पाकर घटनास्थल पर रेल थाना और सदर थाने की पुलिस पहुंची। छानबीन के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस...