अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे के पास बैठकर यात्रा कर रहा युवक अचानक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह निवासी 22 वर्षीय अरबाज पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अरबाज फिरोजपुर छावनी, दिल्ली में नौकरी करता था और किसी निजी कार्य से अलीगढ़ आ रहा था। जब ट्रेन महरावल और अलीगढ़ स्टेशन के बीच पहुंची, तभी संतुलन बिगड़ने से अरबाज दरवाजे से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी मां इशरत और अन्य परिजन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...