नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, का.सं.। गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार शाम 5:37 बजे चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार कालकाजी एक्सटेंशन के पॉकेट 8 निवासी 38 वर्षीय महिला और उसका पांच वर्षीय बच्चा फंस गए। महिला की चीख सुनकर लाल बत्ती पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी बीच सामने से गुजर रहे दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर की मदद से पुलिसकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया, जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मियों की तत्परता और साहस की सराहना की। पुलिस के अनुसार, कार में आग तारा अपार्टमेंट क्रॉसिंग के पास खड़ी होने के दौरान लगी थी। समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...