गाज़ियाबाद, मई 16 -- मोदीनगर। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित बंबा रजवाहे की पटरी पर चलती बाइक में आग लग गई। बाइक सवार सिपाही ने कूदकर अपनी जान बचाई। यूपी पुलिस में सिपाही सोनू उपाध्याय गांव सीकरी में किराए के मकान पर रहते हैं। इन दिनों उनकी तैनात हापुड़ न्यायालय में है। सोनू के अनुसार, शुक्रवार दोपहर दो बजे वह गांव गदाना पेट्रोल पंप से अपने घर जा रहे थे। जब वह सीकरी रजवाहे मार्ग पर यू-टर्न ले रहे थे, तभी अचानक बाइक में आग लग गई। सोनू ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...