बदायूं, नवम्बर 28 -- उझानी। उझानी-बिल्सी मार्ग पर गुरुवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई। किसी तरह बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई। राहगीरों व दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार को उझानी से बिल्सी जा रहे युवक को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा,जब अचानक उसकी बाइक में आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी बाइक को चपेट में ले लिया। घटना के बाद बिल्सी रोड पर अफरातफरी मच गई। बाइक से लपटें उठती देख आसपास के दुकानदार व राहगीर मौके पर जमा हो गए। दुकानदारों व राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...