फतेहपुर, नवम्बर 10 -- थरियांव,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार दोपहर एक चलती बाइक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों सवार गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। कल्याणपुर थाना के परिहारन डेरा चौडगरा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र राजू सिंह अपने साथी अमित सिंह पुत्र नंदलाल सिंह के साथ निजी कार्य से प्रयागराज जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे थरियांव थाना क्षेत्र के पूर्वी ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे, तभी बाइक में अचानक आग लग गई। आग की लपटों से घबराकर दोनो...