महाराजगंज, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में चलती हुई बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत रही की बाइक चला रहा सोनौली थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी आशीष कुमार ने कूदकर अपनी जान बचा ली। आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल गई। आशीष कुमार किसी काम से नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ला में आया हुआ था। काम पूरा कर घर को जा रहा था। जयप्रकाश नगर मोहल्ले की गली में पहुंचा ही था कि उसकी चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि वह बाइक छोड़कर कूद गया। बाइक पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। बाइक धू-धू कर जलने लगी। आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग बुझाने का भी प्रयास करने लगे लेकिन बाइक पूरी तरह जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...