मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सड़क दौड़ रही एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक पर सवार युवकों ने कूदकर जान बचाई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाई। गुरुवार की दोपहर रामराज निवासी आकाश पुत्र जोगेन्द्र अपने साथी मोहित पुत्र मदन के साथ अपनी सीडी डीलक्स बाइक से मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव कैलापुर केजसमौर गया था। वापिस लौटते समय जब ये दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव से कुछ दूरी पर शर्मा धर्म कांटे के सामने पहुँचे तभी अचानक इनकी चलती बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार दोनों युवक नीचे कूद गए।कुछ ही पलों में बाइक आग का गोला बन गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया।और कुछ समय के लिए राजमार्ग पर चलने वाले वाहन रुक गए। आसपास के लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...