उन्नाव, नवम्बर 9 -- सुमेरपुर। जाने से पीछे बैठी महिला नीचे गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खरगवनखेड़ा गांव निवासी कृष्ण कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने जीजा के घर मलौना गांव गई हुई थी। वहां से वह रविवार सुबह रिश्तेदार के साथ बाइक से मायके भगवंतनगर लौट रही थी। सराय मनिहार गांव के सामने अचानक बाइक पर लंगूर कूद पड़ा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में सुनीता के सिर में गंभीर चोटें आ गईं। परिजन गंभीर हालत में उसे पीएचसी सुमेरपुर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुनीता की मौत हो गई। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया...