हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोमवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो नैनीताल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक हाथ से बाइक दौड़ाते हुए दूसरे हाथ से बीयर पी रहा है। बाइक सवार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जच पड़ताल की तो युवक की पहचान कुसुमखेड़ा, बिठौरिया के रूप में हुई। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि युवक को थाने लाया गया। जहां उसका पुलिस अधिनियम में चलन किया। युवक ने अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...