मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- यूपी में एक शख्स की बीच सड़क तड़पकर मौत हो गई। युवक को चलती बाइक पर दिल का दौरा पड़ गया। उसकी मदद को लोग आगे भी आए लेकिन फिर भी उसने दम तोड़ दिया। यूपी में अचानक दिल का दौरा पड़ने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का मामला मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में सामने आया। दौड़ती बाइक पर कारखानेदार को दिल का दौरा पड़ गया। इस घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े। सीपीआर भी दिया, लेकिन जान बचाने में सफल नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सपुर्दे-ए-खाक कर दिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कटघर के मकबरा द्वितीय निवासी 25 वर्षीय युवक पीतल का कारखाना चलाता था। ...