प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिल्ली आए बेटे को रिसीव करने बाइक से आ रहे वृद्ध पर पेड़ की डाल गिर गई। उसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपुर गांव निवासी 67 वर्षीय राधेश्याम दुबे का बेटा रविशंकर दिल्ली में रहता है। वह रविवार को पद्मावत एक्सप्रेस से घर आ रहा था। रेलवे स्टेशन से उसे रिसीव करने राधेश्याम बाइक से आ रहे थे। मदाफरपुर-चिलबिला मार्ग पर नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ गांव के पास बाइक से चलते समय राधेश्याम के ऊपर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डाल हटाकर उन्हें बाहर निकाला। हेलमेट लगाने के बावजूद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें ई-रिक्शा से मेडिकल कॉ...