गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पटौदी-जनौला बाईपास रोड पर शुक्रवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से बाइक पर जा रहे 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पटौदी में झमाझम बारिश हो रही थी। इस दौरान 62 वर्षीय रमेश कुमार रेवाड़ी के घारूहेड़ा से अपने गांव जुडौला फर्रूखनगर की तरफ जा रहा था। शाम को साढ़े बजे के लगभग जब रमेश कुमार पटौदी- जनौला रोडप र पहुंचा,तो आसमानी बिजली उस पर गिर गई। बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और उसके झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...