लखनऊ, दिसम्बर 16 -- चारबाग से बस लेकर प्रयागराज जा रहे परिचालक की अचानक बस में ही तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में साथी चालक ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत लाया घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि रुस्तम विहार कालोनी, नई बाजार, सीपेट चौराहा निवासी रमेश कुमार गौड़ रोडवेज में संविदा पर परिचालक थे। मंगलवार सुबह वह चारबाग डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफटी 9342 लेकर प्रयागराज जा रहे थे। तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर पहुंचे थे कि अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वे बेहोश हो गए। बस चालक ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी तथा दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। बड़ा पुत्र अभिषेक गौड़ (22 वर्ष), दीपक गौड़ (20 व...