मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर भैंसी गांव के समीप पहुंचने पर चलती बस में सीट पर बैठी एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसको ही हड़काना शुरू कर दिया। सवारियों के विरोध करने पर मनचला चलती बस से कूदकर फरार हो गया। मंगलवार को रोडवेज बस की अनुबंधित बस में एक युवती मेरठ से मुजफरनगर की ओर जा रही थी। बस खतौली से सवारी लेने के बाद मुजफरनगर की ओर से चली। बस जैसे ही भैंसी गांव से निकलकर हाईवे के समीप पहुंची तो युवती की सीट पर बैठे एक युवक ने युवती से छेडछाड शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसको हडकाने का प्रयास किया। युवती ने सवारियों को बताया कि युवक ने पीछे भी कई बार गलत हरकत की है। चलती बस में हो रहे हंगामे के दौरान चालक ने बस को धीमा किया तो मनचला युवक बस से कूदकर फरार हो गया। घटन...