संभल, जुलाई 1 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव सैनी वाली मड़ैया निवासी राकेश (45) पुत्र पुरुषोत्तम की सोमवार को चलती बस में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। राकेश सैद नगली में सिलाई की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह वह सोमवार शाम दुकान बंद कर बस से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बेहोश होकर सीट से नीचे गिर पड़ा। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर बस चालक ने तुरंत गाड़ी ऐंचौड़ा कंबोह के एक चिकित्सक के पास ले जाकर राकेश को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी जगवती तथा बच्चे रो-रोकर बेहाल हो गए। राकेश बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं एक बेटा जो दिव्यांग है और एक बेटी। अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी अकेली पत...