मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- दिल्ली से देहरादून जा रही बस में मौजूद एक सवारी को नशीला पदार्थ सुन कर हजारों के नगदी और कागजात लूटकर बदमाश फरार हो गया। काफी दूर जाने पर परिचालक को शक हुआ तो उसने गाड़ी को रोक कर बेहोश पड़े युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। देहरादून के जागथान निवासी धन सिंह की तहरीर पर दर्ज हुए केस के अनुसार इसका मामा गांव मठियाना निवासी रामदत्त शर्मा चार जुलाई को दिल्ली से देहरादून जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ा। चालक ने बस को खतौली क्षेत्र में एक होटल पर रोक दिया। खाना खाने के बाद बस चलने लगी काफी दूर जाने पर बस में मौजूद रामदत्त शर्मा अचानक सीट से गिर गए। परिचालक ने सहसपुर के एक चिकित्सालय में युवक को भारती करया। डॉक्टर ने बताया कि उसको नशीला पदार्थ दिया गया है जिससे घंटो ब...