मेरठ, दिसम्बर 12 -- मेरठ/सरूरपुर बड़ौत से सरधना जा रही टूरिस्ट बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। हर्रा स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने बस के इंजन में तेज धमाका हुआ और बस के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। बस में सवार करीब 50 यात्रियों में चीख पुकार मच गई और सवारियां बस की खिड़की से कूद गईं। हादसे को देख बस में सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घबरा गए। आसपास के लोग मदद को दौड़े और यात्रियों को सुरक्षित किया। गुरुवार को हुए इस हादसे के वक्त बस में जैसे ही धमाका हुआ तो बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे रोक लिया और बाहर कूदकर आग बुझाने में जुट गया। वहीं, आसपास मौजूद लोग भी दौड़े और बाल्टियों में पानी भरकर आग पर डालते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। खिड़कियों में से कूदे बस में सवार लोग ...