गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड दिल्ली रोड पर सूर्या विहार सोसाइटी के सामने 11केवीए क्षमता की हाईटेंशन तार टूटकर चलती सिटी बस पर गिर गया। बस से चिंगारियां उठने लगीं और टायरों में आग लग गई। बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बच गए। समय रहते सभी नीचे उतर गए। चालक और परिचालक ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की तरफ से सूर्या विहार सोसाइटी में रह रहे 600 परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 11केवीए की बिजली केबल डाली हुई है। इस केबल की हालत लंबे समय से खराब है। लोग तार को दुरुस्त करने के साथ इसे भूमिगत करने की मांग को उठा रहे थे। बुधवार को गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की सिटी बस में कापसहेड़ा बॉर्डर से करीब 35 से 40 यात्री सवार होकर गुरुग्राम बस स्टैंड ...