रीवा। वार्ता, मार्च 4 -- मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक चलती बस पर पथराव कर दिया गया। इस घटनाक्रम में एक यात्री की मौत हो गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा से इंदौर जा रही यात्री बस कल शाम चोरहटा थाना क्षेत्र के सतपुड़ा आईटीआई के सामने पहुंची, तभी मोटर साइकिल से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने बस पर अचानक पथराव कर दिया। इस घटना में बस सवार एक यात्री हीरामणि कोरी (35) की मौत हो गयी। घटना के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, बस चालक को भी इस घटनाक्रम में चोट आयी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। माना जा रहा है कि...