बागपत, जुलाई 16 -- दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से बरती जा रही सावधानियां कितनी कारगर साबित हो रही हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दबंग चलती ट्रेन में दारू पार्टी कर रहे हैं। और पास में बैठे यात्री भय के साए में बैठे हैं जबकि सुरक्षाकर्मी नदारद हैं। ऐसी ही एक दारू पार्टी का चलती ट्रेन से वीडियो वायरल हो रहा है जिससे रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता। यह वायरल वीडियो सहरनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 64026 का बताया जा रहा है। ट्रेन के एक कोच में शरारती तत्वों ने खुलेआम शराब पी, हंगामा किया और यात्रियों को परेशान किया। हैरानी की बात ये रही कि पूरे सफर में आरपीएफ का एक भी जवान नजर नहीं आया। यात्रियों ने डर और नाराज़गी के बीच शराब ...