देवघर, दिसम्बर 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि सोमवार को जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई लापरवाही एक यात्री के लिए गंभीर हादसे का कारण बन गया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस से फिसल जाने के कारण यात्री बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आरपीएफ की टीम ने घायल को हेल्थ यूनिट जसीडीह पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने कहा कि घायल यात्री ने बताया कि उसका रिज़र्वेशन ट्रेन नंबर- 12273 दुरंतो एक्सप्रेस में था। लेकिन उसी समय प्लेटफॉर्म पर पूर्वा एक्सप्रेस आ जाने से भ्रमित हो गया और गलती से उसमें चढ़ गया। कुछ देर बाद अन्य यात्रियों से जानकारी मिलने पर कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गया है, चलती ट्रेन से उतरने लगा। उतरने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ...