कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी इलाके में बुधवार की रात एक युवती से लिफ्ट देकर चलती पिकअप में गैंगरेप की कोशिश की गई। पीड़िता ने पिकअप चालक समेत तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। लेकिन पुलिस ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सरायअकिल इलाके की युवती ने बताया कि बुधवार को उसके छोटे भाई की तबीयत खराब थी। मां भाई का इलाज कराने जिला अस्पताल गई थी। वहां से मां ने उसे भी फोन करके बुलाया। रात का समय होने के कारण वह पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के भाई के साथ अस्पताल जा रही थी। गांव के मोड़ पर पहुंचने के बाद साधन नहीं मिला तो मालवाहक पिकअप गाड़ी से लिफ्ट ले लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि पिकअप में चालक समेत तीन लोग सवार थे। सभी ने शराब पी रखी थी। आरोपियों ने युवती के भाई को ऊपर डाले में बैठाया। उसे केबिन में बैठा लिया। रास्ते में युवत...