मेरठ, दिसम्बर 21 -- दिल्ली रोड पर चलती पिकअप को निशाना बनाकर शातिर चोरों ने फिल्मी अंदाज में तिरपाल काटकर डेढ़ लाख कीमत के सिगरेट के बंडल चोरी कर लिए। घटना का पता तब लगा जब चालक-सुपरवाइजर रिठानी में कुछ सामान लेने रुके और तिरपाल कटी हुई मिली। बैरीपुरा स्थित प्रफुल्ल जैन की फर्म को आईटीसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्राप्त है। शुक्रवार को फर्म के सुपरवाइजर राजीव निवासी मेडिकल, चालक कासिम और कर्मचारी वंश के साथ पिकअप में सिगरेट की डिलीवरी लेकर आनंद विहार रवाना हुए। वाहन में नामी कंपनी की सिगरेट के कुल 28 कार्टन थे, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पिकअप रिठानी पहुंची तो चालक-परवाइजर कुछ सामान लेने रुके। पीछे देखा तो तिरपाल की रस्सी कटी थी और ट्रिपाल फटी नजर आई। एक कार्टन गायब था। चोरी हुई सिगरेट के कार्टन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आ...