गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- :गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। रेलवे रोड पर चलती कार का दरवाजा में खड़े होकर लघुशंका करने और गाड़ी को लापरवाही से चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा थार कार भी जब्त कर ली है। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिंद्रा थार कार का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जबकि कार के दरवाजे में खड़ा होकर पेशाब करता दिखाई दे रहा था। यह घटना थाना न्यू कॉलोनी क्षेत्र के रेलवे रोड की बताई गई है। वीडियो में दिख रही हरकत ने न केवल आम नागरिकों को नाराज किया, बल्कि यह सार्वजनिक मर्यादा और सड़क सुरक्षा नियमों की खुली अवहेलना भी थी। वीडियो वायरल होने के बाद ग...