अमरोहा, नवम्बर 7 -- हसनपुर । दिल्ली से कपड़े की कतरन लेकर बिलारी जा रही सीएनजी संचालित डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग लगी हुई डीसीएम सड़क पर दौड़ती रही। बाद में चालक ने आबादी के बाहर डीसीएम को नाले के पास छोड़कर कूद गया। आग लगने के कारण संभल मार्ग पर करीब एक घंटे ट्रैफिक जाम रहा। जानकारी के मुताबिक हसनपुर की अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी चालक भूरे पुत्र इलियास दिल्ली से डीसीएम में कतरन लादकर बिलारी ले जा रहा था। जैसे ही डीसीएम शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे हसनपुर के झकड़ी अड्डे के नजदीक पहुंची तो आग की तेज लपटें उठने लगीं। डीसीएम में आग लगने से अनजान चालक गाड़ी ड्राइव करता रहा। जैसे ही उसने अब्दुल्ला कॉलोनी में घर के नजदीक आकर गाड़ी रोकी तो उसे आग लगने की जानकारी हुई। आग लगी गाड़ी को आबादी से कुछ दूरी पर संभल मार्ग किनारे नाले में डालकर चालक कूद ग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.