चाईबासा, मई 6 -- चाईबासा। ट्रैक्टर से गिरने और उसके चपेट में आने से तांतनगर ओपी के टांगर पोखरिया पाटासई गांव निवासी 33 वर्षीय पुरनो पुरती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम को पुरनो पुरती एक ट्रैक्टर में बैठकर पांगा गांव से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में बुरुसाइ के पास चलती ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्तर पर मौत होगी। मंगलवार को पुलिस घटना स्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि पुरनो पुरती ट्रैक्टर में बैठकर पांंगा से अपना गांव जा रहा था, रास्ते में ट्रैक्टर से गिर जाने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...