चंदौली, फरवरी 28 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के अवधूत भगवान राम हाल्ट पर मंगलवार को उचक्कों ने चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल झपट्टा मारकर भाग निकले। मोबाइल बचाने के चक्कर में यात्री ट्रेन से नीचे कूद गया। जिससे यात्री को हल्की फुल्की चोट लगी। उधर तब तक चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस दौरान ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी।सासाराम निवासी राजा अपनी दादी का दवा लेने के लिए मंगलवार की सुबह सासाराम से दून एक्सप्रेस वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन की स्पीड अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप धीमी हुई तभी पहले से नजर लगाए खड़े चोरो ने चलती ट्रेन से राजा का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया। मोबाइल बचाने के चक्कर मे युवक भी ट्रेन से नीचे कूद गया। जिससे युवक को हल्की फुल्की चोट आई। तब तक चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि अवधूत भगवान र...