बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, बैग व कीमती सामान की चोरी कर चलती ट्रेन से कूद जाने वाला एक शातिर चोर को जीआरपी बाराबंकी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन और पीली धातु का लाकेट बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरमेन्द्र कुमार निवासी हनुमान मंदिर अनपरा, थाना अउरी मोड़, जनपद सोनभद्र का है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से भीड़भाड़ वाले स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी करता आ रहा है। यात्रियों को दरवाजे के पास बैठा देखकर वह उनका सामान छीनकर चलती ट्रेन से कूद जाता था। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यही उसका मुख्य जीविकोपार्जन का जरिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। साथ ही एक पीली...