लातेहार, जून 14 -- बीते दिनों झारखंड के लातेहार में एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद पति ने थाने में पहुंचकर महिला की ट्रेन से गिरकर मौत बताते हुए मामला दर्ज करवाया था। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो अलग ही कहानी सामने आई। महिला की ट्रेन से अपने आप गिरकर नहीं, बल्कि पति के धक्का देने के कारण नीचे गिरी थी, और मौत हो गई थी। आइए जानते हैं कि हैवान पति ने पुलिस को क्या कहानी बताई और पुलिस ने कैसे इस पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।कैसे हुआ साजिश का खुलासा मामला लातेहार जिले के टोरी-चतरा स्टेशन के पास का है। यहां जूही देवी नाम की एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले में महिला के पति महादेव ने अपने गृह जिले गढ़वा के धुरकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस दौरान महादेव ने पुलिस को अपनी साजिश वाली बनाई हुई कहानी सुनाई ...