साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। तालझारी- साहिबगंज रेल खंड के बीच मालदा सीआइबी, साहिबगंज आरपीएफ व मार्गरक्षी दल ने रविवार को मालदा-किउल इंटरसिटी (03409) एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक को दो पिस्टल व चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने पिस्टल व मैगजीन के साथ युवक को साहिबगंज रेलथाना को आगे की कार्रवाई के लिए सौप दिया है। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। आरपीएफ ने तुरंत छापेमारी टीम गठित कर ट्रेनों में जांच की। इस दौरान मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक युवक पर संदेह हुआ। उसकी तलाश की गई तो उसके पास से एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ। जांच करने पर उसमें दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक मालदा जिला के बोफटम थाना क्षेत्र के चौधरी पाड़ा के शमी...