रामपुर, जनवरी 31 -- ट्रेन से गिर कर मध्य प्रदेश निवासी एक महिला घायल हो गई। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम क्योरार को जाने वाले रास्ते पर स्थित रेलवे फाटक के सामने राहगीरों ने पटरियों के पास एक महिला को खून से लतपत देखा। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने महिला की पहचान उसके पास से मिली आधार कार्ड से मध्य प्रदेश के जिला सागर थाना गुग़ राना की इमली के पास निवासी मक्खन बाई के रूप में की। पुलिस ने बताया कि महिला की ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी। महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है। महिला यूपी उप 14241 नंबर की ट्रेन से कही जा रही ...